Posts Tagged ‘trees’

बसंत है???

फ़रवरी 10, 2008

ठंड न जाए,

बादल भी छाए ,

हवा हि सताए,

तो क्या बसंत है?

पतझड़ बहारें,

सूखी हैं डालें,

पंछी न गावें, तो क्या बसंत है?

मौसम भ्रमाया,

मन डरपाया,

कैसी यह माया,

कैसा बसंत है?

खिलते थे फूल,

उड़ती थी धूल,

हरियातीं थी मूल,

कहाता-बसंत है!

न कच्ची ज़मीनें

न पेड़ों की लकीरें,

कंकरीट की झीलें,

कैसे बसंत है?

बिल्डिंग उगाओ,

पीला पुतवाओ,

पंछी खुदवाओ,

वोही बसंत है?

जागो तो अच्छा,

सोचो तो बच्चा,

हो तरु-भक्त सच्चा,

तभी बसंत है।